यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं करेगी।
यूपी में 16 जनवरी से 311 जगहों पर शुरू होगा कोविड वैक्सीनेशन
इसके साथ ही मायावती ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के अंदर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनती है, तो उनकी सरकार प्रदेश के सभी लोगों को कोरोना वायरस की फ्री वैक्सीन देगी।
बसपा प्रमुख के इस बयान के बाद लोग हैरानी में पड़ गए हैं। अब देखना ये होगा कि क्या बसपा की ये रणनीति चुनाव आने तक बरकरार रहती है या नहीं।