लखनऊ। जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) के लखनऊ स्थित करोड़ों के फ़्लैट को आज कुर्क किया जाएगा लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के रिशीता मलवरी में स्थित यह संपत्ति विजय मिश्रा ने अपने पुत्र विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा (बहू) के नाम पर खरीदी थी।
यह भी पढ़ें
सपा विधायक नाहिद हसन जेल से रिहा, गैगस्टर मामले में कल मिली थी बेल
अरशद से हर्षल बनकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया, भेद खुला तो बोला- मैं तुझे 70 टुकड़ों में काट दूंगा
गैंगस्टर एक्ट के तहत आज रविवार को इस फ़्लैट को कुर्क किया जाएगा। कुर्क किए गए फ्लैट की कुल कीमत 11 करोड़ 55 लाख रुपये है। पूर्व में भी गैंगस्टर विजय मिश्रा की आपराधिक कृत्यों से अर्जित करोड़ों रुपये की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।
पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में संगठित होकर पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिए भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही से सम्बंधित चिह्नित सफेदपोश माफिया विजय कुमार मिश्र निवासी खपटिहा थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज हाल-पता-कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से गैंग के सक्रिय सदस्य सगे पुत्र विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा के नाम से लखनऊ स्थित विला नंबर 39 रिश्ता मलवरी सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट रजिस्ट्री कराया था।
आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से क्रय की गई उक्त सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी द्वारा उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है।
पूर्व में भी गैंग लीडर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से क्रय की गई करोड़ों रुपये की अचल सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है। चिह्नित माफिया के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं। रविवार को लखनऊ पुलिस और प्रशासन के सहयोग से इसकी कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी।
Vijay Mishra, Former Bahubali MLA Vijay Mishra, Former MLA Vijay Mishra, MLA Vijay Mishra latest news,