ग्रेटर नोएडा में 28 वर्षीय निक्की की दहेज हत्या मामले में पुलिस ने निक्की के ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस वारदात में नामजद सभी चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शनिवार को निक्की की सास दयावती को गिरफ्तार किया गया था, जबकि रविवार सुबह उसके देवर को हिरासत में लिया गया। पति विपिन भाटी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। गिरफ्तारी के दौरान विपिन ने पुलिस से भागने की कोशिश की और फायरिंग की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और फिलहाल वह लुक्सर जेल में बंद है।
घटना के अनुसार, दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालवालों ने निक्की की पहले पिटाई की और फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पीड़िता की बहन कंचन ने पति, सास और जेठ के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। कंचन और निक्की की शादी एक ही परिवार में हुई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी हस्तक्षेप किया है। आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखकर तीन दिनों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।