अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे, मतगणना प्रारंभ हो गई है। सुबह 8:00 बजे पोस्टल बैलट की गणना शुरू होगी इसके बाद 8:30 बजे पोस्टल बैलट एवं ईवीएम की मतगणना साथ-साथ शुरू हो जाएगी।
मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है। 130 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है जबकि कांग्रेस भी करीब 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
वहीं, मनसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बाबूजी ठाकोर ने कहा है कि आज वोटों की गिनती हो रही है। जनता के आशीर्वाद से हम बहुमत से जीतेंगे।
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के उत्तरी जामनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। शुरुआती रुझानों में वह आगे चल रही हैं।
गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी भारती ने बताया कि गुजरात की 182 विधानसभा सीट के लिए निरीक्षक एवं सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए राज्य में 367 स्थलों पर व्यवस्था की गई है इसके लिए 182 मतगणना निरीक्षक और 494 सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।