कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की सैंज घाटी में आज सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर है। शैंशर से औट आ रही बस शैंशर जंगला गांव नज़दीक अनियंत्रित होने से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई, जिसमें स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की मौत होने की आशंका है।
हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ। बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है जिस कारण बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में दिक्कत हो रही है। हालांकि स्थानीय लोगों व प्रशासन ने पांच यात्रियों को सुरक्षित तथा छह शव बाहर निकाले हैं।
तीन लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में बस के चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री शामिल है। बस में अंदर जाना मुमकिन नहीं जिस कारण बस को मशीन से खोला जा रहा है।
बस की हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या 20 तक जाने का अंदेशा है। बस में 30 से 35 यात्री सफर कर रहे थे। कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग व पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।