कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा जिले के रिसदी में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर का नामकरण लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर कन्वेंशन सेंटर के रूप में करते हुए इसके प्रवेश द्वार पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने जिले को 223 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें 145 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं प्रमुख हैं।
मुख्यमंत्री ने कन्वेंशन सेंटर को वातानुकूलित बनाने की भी घोषणा की और कहा कि यह भव्य परिसर भविष्य में बड़े कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण से जिले के आवागमन में सुधार होगा और स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरबा में एल्युमिनियम पार्क की स्थापना की मांग पर भी गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने माता अहिल्याबाई होल्कर के न्यायप्रिय और सेवा भावी जीवन को श्रद्धांजलि स्वरूप स्मरण किया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने भी कार्यक्रम में विचार रखे और अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।