मध्य प्रदेश। सरकार अब मध्यप्रदेश के किसानों की प्रोफाइल तैयार करा रही है। इसके लिए प्रत्येक किसान की विशिष्ट किसान आई.डी.(फार्मर आईडी) बनाई जा रही है। ताकि किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शिता के साथ मिले सके। साथ ही किसान की सभी जानकारी एक ही जगह रेकॉर्ड के रूप में रहे। इसको लेकर अब राजगढ़ जिले के किसानों की फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
बता दें कि किसान की प्रोफाइल में किसान से संबंधित सभी प्रकार के रिकोर्ड दर्ज रहेंगे। जिसमें किसान की जमीन से लेकर केसीसी और अन्य ऋण खाता, प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि का रिकोर्ड, बीमा राशि आहरण आदि सभी डेटा मौजूद रहेगा। दर्ज रहेगा रेकॉर्ड किसान की प्रोफाइल तैयार होने से जमीन का हेरफेर भी नहीं किया जा सकेगा।
फार्मर आईडी में किसान का आधार कार्ड, समग्र आईडी और ऋण पुस्तिका का रिकोर्ड एक साथ रहने से किसान के नाम से जितनी भी जमीन रहेगी चाहे फिर जमीन अन्य जिले में हो सभी जगह की जमीन का प्रोफाइल में रिकोर्ड रहेगा। पट्टा के जमीन का भी रिकोर्ड आईडी में दर्ज रहेगा। साथ ही प्रोफाइल में किसान के ऋण खाता, केसीसी, बैंक आदि किसान से जुड़े सभी जानकारी रहेगी।