कौशांबी। माफिया अतीक अहमद का तो खात्मा हो गया, लेकिन उसके गुर्गों का आतंक अभी भी बदस्तूर जारी है। अतीक के गुर्गों ने कौशांबी जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्ष केसरवानी की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। विरोध करने पर माफियाओं ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर हथियारबंद माफियाओं ने हमला बोल दिया। महामंत्री हर्ष केसरवानी व उनके भाई शशांक पर हमला किया गया और ये सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ।
अतीक के गुर्गों ने SHO चंद्रभूषण मौर्य की मौजूदगी में घंटों उत्पात मचाया। एसएचओ के सामने बीजेपी नेता की लाइसेंसी पिस्टल छीनने की कोशिश की गई। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के गिरसा चौराहे की है। पुलिस के सामने हथियारबंद अतीक के गुर्गों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है।
एसपी के आदेश पर 6 नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मोहम्मद उमर, सलमान अहमद, रितेश केसरवानी, समर उपाध्याय, अथर मिश्रा और नीतीश पांडेय पर केस दर्ज किया है। मोहम्मद उमर और सलमान अहमद माफिया अतीक के गुर्गे बताये जा रहे हैं।