लखनऊ। यूपी के लखनऊ में बाइक का हॉर्न बजाने से नाराज़ लड़को ने गोलियां चला दी। आरोप है कि पत्थरबाजी भी की गई। मामला लखनऊ के दुबग्गा थाने के फरीदीपुर इलाके का है। जानकारी के अनुसार, फरीदीपुर की गली नम्बर 12 में रहने वाले शानू अपने दोस्त शहाबुद्दीन के साथ मोटरसाइकिल से दूध लेने गए थे। शानू के घरवालों का आरोप है कि कुछ लड़के सड़क पर हुड़दंग कर रहे थे। रास्ता नहीं दे रहे थे।
आरोप है कि शानू ने मोटरसाइकिल का हॉर्न बजाया जिससे हुड़दंग कर रहे लड़के नाराज़ हो गए और झगड़ा होने लगा। दूसरे दिन यानी 16 मार्च को रात में करीब 50 लड़के शानू के घर पहुंचे। शानू के घरवालों का आरोप है कि उन्होंने गोलियां चलाई और पत्थरबाजी की। गोलियां चलने से वहां अफरातफरी मच गई और फिर ये लड़के जान से मारने की धमकी देकर वापस चले गए।
इस मामले में शानू की भाभी तहसीन ने दुबग्गा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में अलीम और नूर आलम को नामजद किया गया है और कुछ अज्ञात लड़कों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। इलाके में दहशत है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है।