मुंबई। सोमवार को मुंबई के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। यहां चलती ट्रेन से कुछ यात्री ट्रैक पर गिर गए। घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 8 घायल हैं। ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना जा रहा है कि ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ होने की वजह से यह हादसा हुआ है।
रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है। घटना से स्थानीय सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, कसारा से लोकल ट्रेन में फुटबोर्ड पर यात्रा कर रहे यात्री और इसी तरह सीएसएमटी की ओर जा रही ट्रेन में सवार यात्री आपस में टकरा गए जिससे यह हादसा हो गया।
मुंब्रा रेल दुर्घटना पर सेंट्रल रेलवे के CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, हमने देखा है कि कई बार यात्री ट्रेन में जगह होने पर भी फुटबोर्ड या ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े होकर यात्रा करते हैं। कसारा जाने वाली लोकल ट्रेन के गार्ड ने पहली सूचना दी थी कि डाउन-थ्रू ट्रैक पर 6 यात्री घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। जब एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वहां 8 यात्री थे। जिनमें से पांच की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग ट्रैक पर गिरे हुए नजर आ रहे हैं।