राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा हो गया है। नदी में नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई है। सभी मृतक टोंक और जयपुर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, बनास नदी में नहाने गए 11 युवक के डूब गए। स्थानीय लोगों व पुलिस के जवानों ने 8 युवकों को बाहर निकाला। सभी को एम्बुलेस से अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना टोंक शहर के पास बनास नदी के पुराने पुल के पास की बताई जा रही है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जयपुर से 11 युवक पिकनिक मनाने बनास नदी पहुंचे थे। सभी दोस्त नदी में नहाने उतर गए। कुछ देर बाद तेज बहाव में एक-एक कर सभी युवक गहराई में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।