लखनऊ। हनुमान जी को समर्पित बड़े मंगल के पावन अवसर पर मंगलवार को लखनऊ स्थित ‘आजकीखबर’ के कार्यालय में भंडारे का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में ऑफिस के समस्त कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई और सामाजिक व धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश की।
कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ और मंगल आरती के साथ हुई, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। पूजा-अर्चना के उपरांत भंडारा शुरू किया गया, जिसमें पूड़ी, आलू की सब्ज़ी, छोले-चावल और बूंदी जैसे पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। प्रसाद वितरण में न केवल कर्मचारी, बल्कि आसपास के लोग भी सम्मिलित हुए।
आपको बता दें कि ‘आजकीखबर’ में यह आयोजन हर साल बड़े मंगल के अवसर पर किया जाता है, ताकि धार्मिक आस्था के साथ-साथ सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दिया जा सके। इस वर्ष भी सभी कर्मचारियों ने व्यक्तिगत रूप से आयोजन में सहयोग करते हुए सेवा कार्य में भाग लिया।
आजकीखबर के संस्थापक चंद्रसेन वर्मा ने इस अवसर पर कहा, “बड़ा मंगल लखनऊ की एक अनूठी परंपरा है, जो श्रद्धा और सेवा के अद्भुत संगम का प्रतीक है। ऑफिस में इस तरह के आयोजन कर्मचारियों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करते हैं और एक सकारात्मक कार्य वातावरण को जन्म देते हैं।” भंडारे का आयोजन शाम तक चलता रहा और अंत में सभी ने मिलकर आयोजन की सफलता के लिए एक-दूसरे का आभार जताया।