अयोध्या। भारत में ये कोई नया केस नहीं है, जिसमें आपका सीनियर या आप से पद में ऊपर बैठा व्यक्ति अपने नीचे काम करने वाले कर्मचारी को परेशान करता हो। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अयोध्या से सामने आया है। यहां के सोहावल क्षेत्र में एक एसडीएम ने अपने नीचे काम करने वाले कर्मचारी को इतना प्रताड़ित किया कि वो मानसिक रूप से बीमार हो गया। इन्ही सब बातों को को लेकर टेंशन में शनिवार रात सहादतगंज के पास सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार, शिवम यादव सोहावल एसडीएम के यहां स्टेनो के पद पर कार्यरत था। उसको एसडीएम सोहावल ने इतना प्रताड़ित किया की वो मानसिक रूप से परेशान हो गया। परिवार के लोगों ने या भी आरोप लगाया की मेरे लड़के को ओवरटाइम करवाया जाता था। साथ ही एसडीएम उसको घूस लेने के लिए बोलता था। ऐसा न करने पर एसडीएम उसको गांजा करने की भी धमकी दी थी इसी डर से उसमे अपने बाल तक छिलवा लिए थे।
दरअसल, शिवम यादव एक शहीद का बेटा है उसके पिता राजकुमार यादव सेना में थे। कुछ वर्षों पहले वह नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। सरकार ने राजकुमार यादव की जगह उनके बेटे शिवम यादव को उत्तर प्रदेश सरकार में स्टोनों के पद नौकरी दी थी।
क्या बोले अयोध्या सांसद
सांसद अवधेश प्रसाद पार्टी के अन्य नेताओं के साथ एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनका दावा है कि स्टेनोग्राफर की मौत के लिए एसडीएम ही जिम्मेदार हैं और हादसा संदिग्ध है। अवधेश प्रसाद ने कहा, ” यह विचारधारा की लड़ाई है. मैं इस मुद्दे को संसद में सरकार और देश के सामने उठाऊंगा। अन्याय के खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा।