मेरठ। मेरठ पुलिस ने थाना लोहियानगर को थाना क्षेत्र में एक घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहुमायूंनगर गली नं0 3 के मुईज नाम का व्यक्ति रहता है और वह अपने घर के अंदर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा है। पुलिस ने मुईज के घर दबिश दी, जिसमें मौके मुईज अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते हुए मिला और पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित-अर्धनिर्मित अवैध हथियार और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने गिरफ्तार मुईज से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के नाम भी बताए। पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये के नकद इनाम देने की घोषणा की है।
मेरठ पुलिस ने थाना लोहियानगर को थाना क्षेत्र में एक घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहुमायूंनगर गली नं0 3 के मुईज नाम का व्यक्ति रहता है और वह अपने घर के अंदर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा है। पुलिस ने मुईज के घर दबिश दी, जिसमें मौके मुईज अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते हुए मिला और पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित-अर्धनिर्मित अवैध हथियार और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने गिरफ्तार मुईज से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के नाम भी बताए। पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये के नकद इनाम देने की घोषणा की है।
कौन – कौन से मिले हथियार
मेरठ पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री के अंदर 13 पिस्टल निर्मित व अर्धनिर्मित बरामद करते हुए अन्य सामग्री भी बरामद की है। (1)- मैंगजीनः- 436, (2) ड्रिल मशीन (इलैक्ट्रिक)-01, (3) ग्रेण्डर किट-02, (4) मैंगजीन शूः 02 पैकिट, (5) बर्नियर कैलिबर- 02, (6) ग्रेण्डर टूल किट छोटी 05, (7) ट्रेगरः 140 $ 146 दो डब्बे, (8) मैंगजीन लाकः 01 प्लास्टिक डिब्बा, (9) ड्रम- 01 डिब्बा, (10) मैंगजीन बाटमः 1 डन्क, (11) बट की लकडीः 39 जोड़ी, (12) स्प्रिंगः 04 (छोटे बडे़), (13) सिकन्जेः 04, (14) फायरिंग पिनः 01 डिन्क है।