पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए। यह बीते 12 दिनों में उनका दूसरा दिल्ली दौरा है, जिससे सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, इस बार उनकी यात्रा को निजी बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जेडीयू के सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में शुक्रवार को गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री इस निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं। उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले नीतीश कुमार 24 मई को दिल्ली पहुंचे थे। अगले दिन यानी 25 मई को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक में हिस्सा लिया था। हालांकि, उसी दौरान नीति आयोग की एक अहम बैठक भी थी, जिसमें वे शामिल नहीं हुए थे।
बिहार में आगामी अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में मुख्यमंत्री के बार-बार दिल्ली दौरे से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। भले ही इस बार का दौरा निजी बताया जा रहा हो, लेकिन चुनावी साल में दिल्ली में उनकी संभावित राजनीतिक मुलाकातों की अटकलों को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता।