पटना। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक सेवा बैंकिंग कार्यक्रम के अंतर्गत पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में बाघ के बच्चों लोमड़ी हिमालयन बीयर एवं जिराफ आदि पशुओं के 1 वर्ष के रखरखाव के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गोद लिया गया।
इन पशुओं के रखरखाव एवं पोषण पर किए जाने वाले खर्च का पूरा जिम्मा स्टेट बैंक ने उठाया इस एवज में की जाने वाली खर्च की राशि स्वरूप बैंक के प्रबंधक निदेशक श्री मिश्र ने संजय गांधी जैविक उद्यान को ₹8,56000 की राशि का चेक सौंपा।
इस मौके पर चेक को स्वीकार करते हुए उद्यान के निदेशक सत्यजीत कुमार ने स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे और बेहतर विकास के काम किए जाएंगे l