मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला है। राउत ने कहा कि पहले शिवसेना का आलाकमान महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में था लेकिन अब शिंदे का आलाकमान दिल्ली में है।
राउत ने कहा एकनाथ शिंदे नाम तो बालासाहेब ठाकरे का लेते हैं। वह शिवसैनिक और शिवसेना की बात करते हैं लेकिन दिल्ली में ‘मुजरा’ करते हैं। संजय राउत ने कहा कि असली शिवसेना दिल्ली में कभी किसी के आगे नहीं झुकी। हमने कभी भी दिल्ली की गुलामी नहीं की।
शिंदे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करना है तो यहीं मुंबई में बैठकर करना चाहिए। शिंदे-फडणवीस सरकार की स्थापना होकर एक साल बीत गया है लेकिन अभी तक दूसरा कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ। इससे पता चलता है कि यह सरकार जा रही है।
ट्रेन हादसे को लेकर साधा निशाना
संजय राउत ने बीते 2 जून को बालासोर में हुए भयानक रेल हादसे में 275 लोगों की मौत पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने कहा, ‘सरकार तकनीकी खराबी, मानवीय गलती या पटरी से उतरे डिब्बों को दोष देकर बालासोर ट्रेन दुर्घटना की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है।
प्रधानमंत्री ने तुरंत घटना स्थल का दौरा किया, घायलों के बारे में पूछताछ की, सांत्वना दी, यह सब ठीक है लेकिन एक सरकार के रूप में आपकी जिम्मेदारी का क्या? मुआवजे की रकम और संवेदना न तो सवाल का जवाब है और न ही प्रायश्चित।
इस भयानक दुर्घटना के लिए सरकार प्रायश्चित करेगी या नहीं? इस रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, सुरक्षित रेल यात्रा के दावे विफल होने से सभी के मन में गुस्से का ज्वालामुखी भी फूट रहा है।