महराजगंज। यूपी के महराजगंज में हुए एक सड़क हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई। तीनों 10वीं की परीक्षा देने एग्जाम सेंटर जा रही थीं।
ये सभी छात्राएं बोलेरो में सवार थीं।तभी धानी-फरेंदा हाईवे पर स्थित सिकंदराजीतपुर गांव के पास बोलेरो का पहिया फट गया। इससे बोलेरो पलट गई। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक घटना महराजगंज के बृजमनगंज इलाके की है। जहां दर्दनाक हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फरेंदा-धानी मार्ग पर सिकंदराजीतपुर के पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो कार अचानक पलट गई। इस कार में स्कूल जा रही छात्राएं बैठी थीं।
बताया जा रहा है कि टायर के फटने की वजह से एक कार अचानक पटल गई और इस हादसे में सवार 3 तीन छात्राओं ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि 11 घायल बताई जा रही हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि ये स्कूली छात्राएं समरधीरा स्थित पारस नाथ इंटर कॉलेज स्कूल की स्टूडेंट्स हैं। मंगलवार को सभी परीक्षा देने के लिए जा रही थीं। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। इन छात्राओं ने मिलकर एक बोलेरो कार बुक की थी और एग्जाम देने के लिए अशोक कुमार इंस्टीट्यूट कॉलेज जा रही थीं।