लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां मंगवार की रात एक टाटा सूमो ने डिवाइडर पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया! हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा हसनगंज थाना क्षेत्र के नदवा कॉलेज रोड पर हुआ, जहां देर रात CSIR कॉलोनी के सामने तेज रफ्तार टाटा सूमो का टायर फट गया और गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।
पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ी का चालक फरार हो चुका था। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक 20 साल का युवक और एक 40 वर्षीय शख्स शामिल हैं। बाकी दो घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक हादसे में शामिल गाड़ी लखनऊ जनपद की है, अब पुलिस गाड़ी के मालिक के पते के आधार पर चालक की तलाश में जुटी है।