बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमे आग लग गई. जिस समय कार में आग लगी उस दौरान कार के अंदर छह लोग सवार थे. इनमें से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल शख्स का फिलहाल इलाज चल रहा है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जिन लोगों की जलकर मौत हुई है वो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कार सवार सभी लोग सहसवान से शादी में शिरकत करके दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर एक युवती को घायल हालत में कार से बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार ये हादसा बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गांव जानीपुर चंदौसा के पास हुआ है.
बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के गांव चमनपुरा निवासी 24 वर्षीय तनवीज अहमद पुत्र तनवीर अहमद दिल्ली स्थित निजी कंपनी में इंजीनियर था, जो 15 जून को परिवार में आयोजित शादी समाराेह में शामिल होने के लिए बदायूं के सहसवान में आया था। बुधवार की तड़के तनवीज अपनी पत्नी 22 वर्षीय निदा उर्फ निगत, 16 वर्षीय बहन गुलनाज, बहनोई 25 वर्षीय जुबैर अली पुत्र औसत अली निवासी गांव खैरपुर थाना सहसवान, सलहेज मोमिना पत्नी जुबैर अली और जुबैर की दो वर्षीय मासूम जैनुल को स्विफ्ट कार से लेकर दिल्ली जा रहा था।