हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेलवे लाइन के डबल ट्रैक बनने के बाद तेज गति की ट्रेन का परीक्षण हो रहा था। इस दौरान ट्रैक से गुजरार रहे चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। उनकी मौक पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जिस समय ट्रेन का परीक्षण किया जा रहा था उसकी स्पीड 100 से ज्यादा थी। ट्रैक पार कर रहे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही ट्रेन उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गई।
हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने हादसे में चार व्यक्तियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिलाधिकारी को घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं।