प्रयागराज। शनिवार देर रात यमुनानगर क्षेत्र के सोनबरसा गांव में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहां आसमानी बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना रविवार सुबह मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय वीरेंद्र वनवासी, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, अपने घर में पत्नी 32 वर्षीय पार्वती, तीन साल की बेटी राधा और दो साल की बेटी करिश्मा के साथ एक ही छप्पर के नीचे दो चारपाइयों पर सोया हुआ था।
तेज बारिश और बिजली ने छीन लिया परिवार
रात के समय अचानक तेज हवाओं और बारिश के साथ बिजली गिरी, जिससे छप्पर में आग लग गई और चारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनकी झोपड़ी भी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
वीरेंद्र की दो बेटियाँ – सोनकुमारी और आंचल – उस समय अपने दादा के साथ दूसरे घर में सो रही थीं, जिससे उनकी जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और जांच कार्य शुरू किया। स्थानीय प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।