लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीबीडी थाना क्षेत्र के सालारगंज गांव स्थित एक किराये के मकान में रहने वाले युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा मिला, जबकि उसकी लिव-इन पार्टनर वहीं अपने दो बच्चों के साथ मौजूद मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या उसकी गर्लफ्रेंड ने ही की है।
मिली जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले का रहने वाला सूर्य प्रताप सिंह किराये के मकान में अपनी लिव-इन पार्टनर रत्ना और उसके दो बच्चों के साथ रहता था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रविवार देर रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर रत्ना ने गुस्से में आकर चाकू से सूर्य का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूर्य के पिता ने रत्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
ट्यूशन पढ़ाते समय बढ़ी थीं नजदीकियां
स्थानीय लोगों के अनुसार, सूर्य प्रताप रत्ना के दोनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और परिवार के विरोध के बावजूद उन्होंने साथ रहने का फैसला किया। रत्ना के पति की मौत करीब पांच साल पहले हो चुकी थी और उसके दो बच्चे हैं।
पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और घटना से जुड़े तथ्यों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।