बरेली। उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस सख्त रवैया अपनाए हुए है। सीएम योगी खुद भी कह चुके हैं कि अगर कोई भी एक चौराहे पर बेटी या बहन को छेड़ेगा तो अगले चौराहे पर ढेर कर दिया जाएगा। अब हाल ही में बरेली में कोचिंग जा रही एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यहाँ के गांधीपुरम इलाके में कोचिंग जा रही इंटर की छात्रा को एक बाइक सवार युवक ने पहले पीछा किया, फिर बीच सड़क पर उससे अश्लील हरकतें कीं। इस शर्मनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
घटना के वक्त छात्रा ने शोर मचाया, लेकिन मौके पर कोई मदद के लिए मौजूद नहीं था। डरी-सहमी छात्रा किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती बताई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की बाइक और उसकी पहचान जुटाई। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसओजी और इज्जतनगर पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। महज 36 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस की टीम जब आरोपी को दबोचने पहुंची तो उसने खुद को बचाने के लिए फायरिंग कर दी, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान मुसब्बिर पुत्र मोहम्मद रईस (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो इज्जतनगर के मठ कमल नयनपुर इलाके का निवासी है। बताया जा रहा है कि वह दूध बेचने का काम करता है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।