वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर पंचायत वार्ड संख्या 08 में मंगलवार की देर रात को पति पत्नी के बीच हुई झड़प तो देवर ने लाठी मारकर भाभी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के दौरान बुधवार की भाभी की मौत हो गई हैं। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना के बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतका 44 वर्षीय सुधा देवी अपने पति वीरेंद्र दास से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे, इस दौरान शराबी देवर ने लाठी से मार कर भाभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल महिला को परिजन एवं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालात को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतका के बेटा बेटी व परिवार के लोगों का बुरा हाल है।