उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की मुश्किलें अब कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लखनऊ में वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि FIR उनकी विवादित किताब ‘मोहम्मद’ को लेकर की गई है। चौक थाने में मौलाना कल्बे जवाद ने तहरीर दी है। पुलिस ने कई धाराओं में रिजवी पर मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि अब वसीम रिजवी ने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा ‘आप मुस्लमानों का वोट पाने के लिए मेरी हत्या कराए जाने के लिए मेरा सर काटने पर मुस्लमानों की तरफ से कितना इनाम रख रहे हैं?’
वसीम ने आगे कहा कि ‘मेरी बस इतनी गलती थी कि मैंने आतंकवाद का पर्दा फाश करने वाली किताब लिखी है? आपकी पार्टी के हैदराबाद के बड़े नेता ने मुसलमानों को खुश करने के लिए मेरा सर काटने पर 50 लाख का इनाम रखा है। साथ ही ये भी एलान किया है कि वो कोर्ट का खर्चा खुद उठाएगा।’