लखनऊ। महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या के केस में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान सीबीआई के हाथ कुछ अहम सबूत लगे हैं। महंत के करीबियों से पूछताछ में भी कई खुलासे हुए। इस मामले में अब लगातार नए मोड़ सामने आ रहे हैं। सीबीआई की टीम धीरे-धीरे इस केस को हल करने के करीब पहुंच रही है।
Also Read-
शाहरुख़ के लाड़ले आर्यन खान को NCB ने किया गिरफ्तार, ड्रग्स पार्टी में हुए थे शरीक
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में किए गए हस्ताक्षर और उनके बैंक के कागज़ातों में हुए हस्ताक्षर मैच हो गए हैं। इससे साफ़ होता है कि सुसाइड नोट में साइन महंत ने खुद ही किए। साथ ही नोट में मिले नरेंद्र गिरि के फिंगरप्रिंट का भी उनके फिंगर प्रिंट से मिलान कर लिया गया है। करीबियों से पूछताछ में भी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई हैं। फिलहाल सुसाइड नोट की फौरेंसिक जांच जारी है।
आनंद गिरी के लाए डिटेक्टर टेस्ट की है तैयारी
सीबीआई ने अब तक इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। सीबीआई आनंद गिरि का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए कोर्ट से मंज़ूरी लेने की तैयारी कर रही है। महंत से लगातार संपर्क में रहे लोगों की सूची तैयार कर उनसे पूछताछ जारी है। सूची में उनके परिवारजन और कुछ राजनीतिक लोग शामिल हैं। इसके साथ नरेंद्र गिरी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी।
Also Read-सीएम योगी ने दी लोगों को बड़ी राहत, कोरोना महामारी एक्ट के तहत दर्ज मामले लिए जाएंगे वापस