वाशिंगटन। सोशल मीडिया पर अंतरिक्ष की एक अद्भुत तस्वीर वायरल हो रही है। यह फोटो ‘ओरायन स्पेसक्राफ्ट’ ने खींची है, जिसे NASA (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इसमें हम पृथ्वी और चंद्रमा को एक ही फ्रेम में साफ देख सकते हैं। ‘नासा’ ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- आर्टेमिस 1 मिशन के तहत यह स्पेसक्राफ्ट मंगलवार को पृथ्वी से सबसे अधिकतम दूरी तक पहुंच गया। स्पेसक्राफ्ट ने करीब 4.3 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर ली है।
यह भी पढ़ें
स्वदेशी Rocket Vikram-S अंतरिक्ष में रवाना, पीएम मोदी ने दी बधाई
एचएसआरपी नंबर प्लेट के इस्तेमाल से अपराधों पर लग सकता है अंकुश: डीसीपी (ट्रैफिक) रईस अख़्तर
इस फोटो ने कर दिया लोगों को हैरान
यह तस्वीर इंस्टाग्राम पेज nasajohnson से मंगलवार, 29 नवंबर को शेयर की गई। उन्होंने कैप्शन में लिखा- शानदार नजारा। ओरायन ने आज दोपहर 3:08 सीटी पर एक और कमाल कर दिया। वह अंतरिक्ष यान ‘आर्टेमिस 1’ मिशन के दौरान 268,000 मील से अधिक की यात्रा कर पृथ्वी से सबसे दूर पहुंच गया!
View this post on Instagram
इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 22 हजार से अधिक लाइक्स और सैकड़ों प्रतिक्रिया मिल चुके हैं। यूजर्स इस दृश्य को देखकर हैरान है। क्योंकि पहले की तस्वीरों में उन्होंने चंद्रमा से पृथ्वी को देखा था लेकिन इस बार दोनों को एक ही फ्रेम में देखना बड़ा ही अद्भुत रहा।
nasa picture, Amazing picture shared by NASA, Earth and Moon are in the same frame, nasa Amazing picture,