वीवो के प्रीमियम हैंडसेट Vivo X80 को 3500 रुपये के शानदार डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है दरअसल, फ्लिपकार्ट पर बिग बचत धमाल सेल शुरु हो गई है। 5 जून तक चलने वाली इस धमाकेदार सेल में Vivo X80 डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
इस डिस्काउंट के लिए पेमेंट HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करना होगा। फोन की शुरुआती कीमत फ्लिपकार्ट पर 54,999 रुपये है।
फोन पर कंपनी 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
कुछ मॉडल्स पर 4 हजार रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।
ऐसे में फोन पर मिलने वाला टोटल एक्सचेंज बोनस 20,500 रुपये तक का भी हो सकता है।
वीवो X80 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है।
यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट बतौर प्रोसेसर ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे शामिल हैं।
सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है।
यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कॉस्मिक ब्लू और अर्बन ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C, यूएसबी 2.0, वाई-फाई 6, जीपीएस और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।