नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। बीते कुछ महीनों में वॉट्सऐप में कई शानदार फीचर्स की एंट्री हुई है। इसी कड़ी में कंपनी अब यूजर्स के लिए कुछ और नए फीचर लाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें
Samsung जल्द लॉन्च करेगी बजट स्मार्टफोन, Galaxy A14 5G की है तैयारी
रायबरेली: स्कूल बस में छुपा बैठा था विशाल अजगर, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर
इन फीचर्स के आने से WhatsApp यूज करने का मजा दोगुना हो जाएगा। कंपनी के इन नए फीचर्स में एडिट मेसेज और स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग भी शामिल हैं।
सेंड होने के बाद भी एडिट करें मेसेज
वॉट्सऐप में इस फीचर के आने के बाद यूजर सेंड हुए मेसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकेंगे। एडिट किए गए मेसेज Edited Label के साथ चैट बबल में दिखेंगे। इससे रिसीवर को पता चल जाएगा कि मेसेज को भेजे जाने के बाद एडिट किया गया है।
एडिट किए गए मेसेज में गलती रहने पर उसे री-एडिट किया जा सकेगा या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वॉट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही बीटा टेस्टिंग के लिए रोलआउट करेगी।
फोटो-वीडियो का नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट
वॉट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर यूजर्स की सिक्योरिटी और प्रिवेसी के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है। इसके रोलआउट होने के बाद व्यू वन्स (View Once) मार्क करके भेजे गए फोटो और वीडियो के स्क्रीनशॉट नहीं लिए जा सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को कुछ ऐंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। इसका स्टेबल वर्जन भी जल्द रिलीज होगा।
ग्रुप में जुड़ सकेंगे 1024 मेंबर
ग्रुप के लिए वॉट्सऐप में एक बड़ा फीचर आने वाला है। अभी तक किसी भी ग्रुप में अधिकतम 512 कॉन्टैक्ट्स को ही ऐड किया जा सकता है। अब यह संख्या बढ़ाकर 1024 की जाएगी।