‘लव मैरिज में शादी मत करना मेरे भाई’ ये बोल एक सताए हुए पति के हैं। यूपी के बरेली से एक युवक का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में युवक अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा रहा है। दरअसल युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड से ठीक पहले उसने अपने फ़ोन से एक वीडियो भी बनाया जिसमें वो आत्महत्या की वजह बता रहा है।
युवक ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
वीडियो में युवक पीएम मोदी से उसकी पत्नी और पत्नी के परिवार को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करता है। साथ ही वो लोगों को लव मैरिज ना करने की सलाह भी देता है। युवक की पहचान उत्तराखंड के सीतानगर निवासी नवी अहमद के बेटे शानू के नाम से हुई है। उसकी पत्नी का नाम शमा बताया जा रहा है। दरअसल शमा और शानू की एक बेटी थी, जिसे शमा माइके ले कर चली गई थी।
ससुराल वालों को ठहराया आत्महत्या का ज़िम्मेदार
शानू ने वीडियो में बताया कि वो कई बार अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया, लेकिन शमा ने साथ जाने से इंकार कर दिया। शानू ने अपनी पत्नी, अपने ससुर, सास, साले और साले की पत्नी को आत्महत्या का ज़िम्मेदार ठहराया है। बीते शनिवार को शानू को उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया और पुलिस से उसकी पिटाई भी कराई। उसकी खूब बेइज़ती की और भगा दिया। इससे नज़र और निराश हो कर वो सीधा शीशगढ़ के जंगल पंहुचा और वह पेड़ पर फांसी से लटक गया। पुलिस ने मिले वीडियो का संज्ञान लेकर मामले में कार्यवाई शुरू कर दी है।
Also Read-राजस्थान के जज ने किया 14 साल के बच्चे के साथ कुकर्म, हुआ ससपेंड