उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक नाबालिग के साठ बर्बरता का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में किशोरी के हाथ-पैर बांध उसकी पिटाई की गई। वीडियो में किशोरी छोड़ने की गुहार लगाती नजर आ रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर रविवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कुर्सी थाना क्षेत्र कस्बे में किराना की दुकान में समान लेने गई 13 वर्षीय एक किशोरी को दुकानदार ने गल्ले से रुपए चोरी करने के आरोप में बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी। इसका वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
वीडियो में दुकानदार किशोरी से चोरी करने की बात पूछते नजर आ रहा है। दुकानदारों के बंधक में किशोरी रोते चिल्लाते नजर आ रही है, लेकिन दुकानदार उसके हाथ बांध कर पिटाई करते दिख रहे हैं। वीडियो में किशोरी हाथ-पैर न बांधने की गुहार लगाती रही और रोने चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को बंधक से मुक्त कराया।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक दुकानदार किशोरी को बंधक बना पिटाई करते दिख रहे थे। मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि यह वीडियो 15 अप्रैल का बताया जा रहा है। इसमें रविवार को आरोपी दुकानदार सर्वजीत और करन को गिरफ्तार कर लिया गया है।