यूक्रेन रूस के हमले का सामना कर रहा है। हर तरफ तबाही का मंजर बना हुआ है। कहीं पर लोगों में अपनो को लेकर चिंता की लकीरें बनी हुई हैं तो कहीं जान बचाने के लिए लोग सुरक्षित जगह की तलाश में भागते नजर आ रहे हैं। रूसी सैनिकों के यूक्रेन पर हमले के बाद से सोशल मीडिया में लगातार घर छोड़ने और भागने के पोस्ट नजर आ रहे हैं। इस बीच यूक्रेन से एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है।
वीडियो में एक यूक्रेनी व्यक्ति अपनी छोटी बेटी को गले लगाकर रोते हुए दिख रहा है। शख्स अपने बेटी को उस सेफ जोन में भेज रहा था जो रूसी हमलों से बचने के लिए नागरिकों के लिए बनाए गए थे। शख्स अकेले ही अपनी बेटी को सुरक्षित जगह पर भेज रहा था और वह वहां पर रुक कर रूसी सेना के आने पर उनके मुकाबला करेगा।
⚠️#BREAKING | A father who sent his family to a safe zone bid farewell to his little girl and stayed behind to fight …
#Ukraine #Ukraina #Russia #Putin #WWIII #worldwar3 #UkraineRussie #RussiaUkraineConflict #RussiaInvadedUkraine pic.twitter.com/vHGaCh6Z2i
— New News EU 🚨 (@Newnews_eu) February 24, 2022
वीडियो को लेकर स्वतंत्र मीडिया न्यूज ईयू द्वारा साझा किए गए ट्वीट में कहा गया कि एक पिता ने अपने परिवार को सुरक्षित क्षेत्र में भेज दिया, अपनी छोटी बेटी को विदा करने से पहले वह फफक फफक कर रोया। पिता बेटी को विदा करके वहीं पर रुक गया ताकि वह रूसी सेना से लड़ सके। फिलहाल इस वीडियो के बारें यह नहीं पता चल सका है कि यह कहां का है।
यूक्रेन ने कहा कि रूसी सेना कीव के आसपास के क्षेत्र में पहुंचने में कामयाब रही और शहर के पास एक एयरबेस के लिए लड़ाई चल रही थी। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि कीव के उत्तरी हिस्से में लोगों ने कई कम-उड़ान वाले हेलीकॉप्टरों को देखा है।