चेर्नोबिल के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही रूसी सेना को बड़ा झटका लगा है। यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने रूस के एक फाइटर जेट को राजधानी कीव के ऊपर मार गिराया है। यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि की है। यूक्रेन के हमले में यह विमान आग के गोले में बदल गया। विमान का मलबा पूरे कीव में फैल गया। इस बीच रूसी सेना के निशाने पर अब यूक्रेन की राजधानी कीव ही है और वे बहुत तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं जहां उन्हें रास्ते में यूक्रेन की सेना से करारा जवाब मिल रहा है।
इससे पहले यूक्रेन की सेना ने रूस के 30 टैंकों को बर्बाद कर दिया था। इसके अलावा यूक्रेन ने 7 विमानों और 6 रूसी हेलीकॉप्टरों को भी मार गिराने का दावा किया है। इससे पहले राजधानी कीव के आसमान में मंडरा रहे रूसी लड़ाकू हेलीकॉप्टरों ने गुरुवार को गोस्टोमेल हवाईअड्डे पर कहर बरपाया था।
WATCH: Another video shows the moment an unknown object is shot down over Kyiv https://t.co/HiM9gSSTKC
— BNO News (@BNONews) February 25, 2022
एक रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, यूक्रेनी सेना ने बचाव के लिए एक लड़ाई शुरू की और जमीनी सुरक्षा बल हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए आगे बढ़ा। इसके बाद चार रूसी हेलिकॉप्टरों पर हवा में ही हमला किया गया।