Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

बदायूं: मदरसा प्रबंधक समेत तीन ने किया शिक्षिका से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

Published

on

Madrasa manager

Loading

बदायूं। उप्र के बदायूं के अलापुर थाने में एक मदरसा प्रबंधक (madrasa manager) समेत तीन के खिलाफ शिक्षिका से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है। शिक्षिका का आरोप है कि प्रबंधक ने उसे बच्चे पढ़ाने के बहाने बुलाया था। उसे कोल्डड्रिंक में नशा देकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो शिक्षिक ने न्यायालय में शरण ली।

यह भी पढ़ें

मैक्सिको और थाईलैंड भी जल्द हो सकते हैं UPGIS 2023 में पार्टनर कंट्री

चीन में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, कई शहरों में दोगुने हुए प्रतिबंध

अलापुर थाना क्षेत्र निवासी शिक्षिका के मुताबिक वह वर्ष 2017 में ककराला के मदरसा हिकमत खां में पढ़ा रही थी। मदरसा का प्रबंधक राशिद अली अक्सर उससे आपत्तिजनक बातें करता था। उससे कहता था कि उसने कादरचौक क्षेत्र की एक युवती से निकाह किया था लेकिन उसे छोड़ दिया है।

उसके कई युवतियों से संबंध रहे थे। वह उसको अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताता था लेकिन शिक्षिका इन सब बातों का विरोध करती थी। आखिर में प्रबंधक ने उससे कह दिया कि वह उसे पसंद है। इससे शिक्षिका मदरसा छोड़कर चली गई।

शिक्षिका ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 16 अप्रैल 2020 को प्रबंधक ने उसे कॉल करके बताया कि कुछ बच्चे मदरसा पढ़ने आए हैं। बच्चों को पढ़ा दो वह उसे पूरे माह का वेतन देगा। इस पर शिक्षिका अपने भाई के साथ मदरसा पहुंची। वहां कोई बच्चा नहीं था लेकिन मदरसा में प्रबंधक, नजरुल हसन और मुजाहिद उर्फ गुड्डू बैठा था।

जब उसने बच्चे पूछे तो प्रबंधक ने थोड़ी देर में आने की बात कही। प्रबंधक ने उसके भाई को घर भेज दिया। फिर उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई और फिर तीनों लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

होश में आने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। उसने पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। थकहार कर उसने न्यायालय में परिवार दायर कराया। अब पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज की है।

यह मामला न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है। इसकी विवेचना कराई जाएगी। इसमें जो साक्ष्य पाए जाएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी। – कर्मवीर सिंह, सीओ दातागंज

madrasa manager, madrasa manager did rape,  Madrasa manager raped teacher, Madrasa manager raped teacher in Badaun,

Continue Reading

18+

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending