हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिद्वार में आज गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही हर की पैड़ी की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ओम पुल से लेकर हर की पैड़ी तक नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्री घंटों तक फंसे रहे।
जाम के चलते कई श्रद्धालु अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच सके। वाहनों की रेंग-रेंगकर चलने की स्थिति में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रशासन और यातायात पुलिस के इंतज़ाम नाकाफी साबित हुए। भारी भीड़ और अव्यवस्थित ट्रैफिक मैनेजमेंट के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि आने वाले पर्वों खासकर मकर संक्रांति और माघ पूर्णिमा जैसे अवसरों पर बेहतर यातायात व्यवस्था की जाए ताकि इस तरह की स्थिति दोबारा न बने।