हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार पूरी तरह श्रद्धा और भक्ति में डूबी हुई है। सुबह से ही देशभर से पहुंचे लाखो श्रद्धालु हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड और आसपास के घाटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं।
मां गंगा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और भगवान विष्णु की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं।
भक्त गंगा आरती में शामिल होकर दीपदान कर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हर की पैड़ी से लेकर बैरागी कैंप तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। घाटों पर जल पुलिस और गोताखोर तैनात हैं ताकि स्नान करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पूरे हरिद्वार में भक्ति, अनुशासन और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।