नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पड़ोसी देश से लगातार हिंदुओं पर हमलों और हत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला फेनी जिले से सामने आया है, जहां 28 वर्षीय हिंदू युवक और ऑटो-रिक्शा चालक समीर कुमार दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
चाकू से हमला कर की गई हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 11 जनवरी की रात चटगांव के डागनभुइयां इलाके में हुई। अज्ञात हमलावरों ने समीर कुमार दास पर चाकू से हमला किया और बाद में उसकी बेरहमी से पिटाई की। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी उसका बैटरी चालित ऑटो-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। समीर रामानंदपुर गांव (मातुभुइया संघ) का रहने वाला था और ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
रात में मिला खून से सना शव
11 जनवरी की रात जब समीर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के इलाकों में खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई। रात करीब दो बजे दक्षिण करीमपुर मुहुरी बाड़ी के पास उसका खून से लथपथ शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए यह मामला एक सुनियोजित हत्या का प्रतीत होता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि समीर पर धारदार देशी हथियारों से हमला किया गया और उसे पीट-पीटकर मार डाला गया। हत्या के बाद उसका ऑटो-रिक्शा भी लूट लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
25 दिनों में 8 हिंदुओं की हत्या
गौरतलब है कि बांग्लादेश में बीते कुछ समय से हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में तेजी आई है। केवल पिछले 25 दिनों में ही 8 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। इससे पहले 18 दिसंबर को हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कट्टरपंथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद अमृत मंडल नामक युवक की हत्या का मामला भी सामने आया था।