जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में ओरी और सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए आठ लोगों में रूसी नागरिक अनास्तासिला अर्ज़ामास्कीना भी शामिल है, जो ओरी और उसके दोस्तों के साथ कटरा आई थी।
कटरा में माता वैष्णो देवी का मंदिर है, ऐसे में पवित्र स्थल होने के चलते वहां पर शराब प्रतिबंधित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरी और उनके साथियों को बता दिया गया था कि वहां पर शराब और नॉन वेज खाना मना है, उसके बावजूद उन्होंने होटल, खास कर अपने कॉटेज के सुईट में प्रतिबंधित चीज़ों का सेवन किया।
शराब पीने की ये घटना 15 मार्च की है। इस मामले में कटरा पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज की है। ओरी के अलावा वहां दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, ऋषि दत्ता , रक्षिता भोगल शगुन कोहली और अनसतासिला अर्जमस्कीना जैसे लोग भी थे। इन लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।