नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को बड़ी राहत दी है।सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को अपना पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी, बशर्ते कि वह अपने कंटेंट में शालीनता बनाए रखें।
आपको बता दें कि कंट्रोवर्सी के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ‘द रणवीर शो’ पर अगले आदेश तक कंटेट पब्लिश करने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद यूट्यूबर ने अदालत में अर्जी देते हुए राहत की मांग की थी क्योंकि उनके शो से करीब 280 लोगों की रोजी रोटी जुड़ी ही। अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कहा है कि उन्होंने पूरा शो देखा है। इसमें अभद्रता तो नहीं है, लेकिन इसमें विकृति है। कोर्ट का कहना है कि हास्य एक चीज है, अश्लीलता एक चीज है और विकृति अगले स्तर पर है।
अब रणवीर अल्लाहबादिया को ‘द रणवीर शो’ में शालीनता बनाए रखने की शर्त पर राहत दी गई है। वहीं, उन्हें अभी भी विदेश जाने की अनुमति नहीं मिली है। दूसरी तरफ समय रैना को लेकर भी जस्टिस सूर्यकांत की टिप्पणी सामने आई है। उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि एक आरोपी कनाडा में जाकर अनाप शनाप बयान दे रहा है। इस दौरान ये भी कहा गया है कि समय रैना नहीं जानते कि कोर्ट के पास कितनी ताकत है। कोर्ट को पता है कि ऐसे लोगों से कैसे डील किया जाए।