नई दिल्ली। हरियाणा पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हिमानी की मां सविता ने सोमवार को अपनी बेटी के आरोपी के खिलाफ सजा-ए-मौत की मांग की। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के आरोपी की मौत की सजा दी जाए।
यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार मामले में पकड़े गए संदिग्ध को जानता है, सविता ने कहा कि मैंने उसका नाम सुना है, लेकिन उसे आमने-सामने नहीं जानती। उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठकों के दौरान, कई लोग उससे (हिमानी) और मुझसे भी मिलते थे। पार्टी कार्यकर्ताओं, उसके दोस्तों से कई मिलते थे। मेरी बेटी दस साल से पार्टी से जुड़ी हुई थी।
उन्होंने कहा कि मेरी बेटी 18 तारीख को एक कार्यक्रम में जाने के लिए घर पर तैयार थी, लेकिन उसके बाद के घटनाक्रम से मैं हैरान हूं। मेरी बेटी मुझसे कुछ नहीं छुपाती थी। मुझे अपनी हर बात बताती थी। वो मुझे पैसों से संबंधित बात भी बताती थी। यहां तक कि पार्टी के दूसरे कार्यकर्ता भी मेरी बेटी को पैसे देने के लिए तैयार रहते थे। लेकिन, मेरी बेटी ने आज तक किसी से कोई मदद नहीं ली।
उन्होंने बताया, “मेरी बेटी अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए संघर्ष कर रही थी। उसने फीस भरने के लिए समय भी मांगा था और कहा था कि मैं नौकरी खोज रही हूं। मुझे नौकरी मिल जाएगी तो इसके बाद मैं फीस भर दूंगी।”
हिमानी नरवाल की मां ने बताया कि जब मेरी बेटी को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिली तो अंत में थक हारकर उसने पेपर ही छोड़ दिए। इसके बाद उसने मुझसे कहा कि मैं बाद में नौकरी करके अपनी फीस भर दूंगी। एग्जाम फीस मुझे एक हजार रुपये देना होगा, जो कि मैं नौकरी करते हुए दे दूंगी, लेकिन मदद के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाऊंगी।
उन्होंने कहा कि फ्रेंड और बॉयफ्रेंड में बहुत फर्क होता है। लेकिन, किसी दूसरे व्यक्ति के जेहन में इसे लेकर क्या फितूर है, इसे स्पष्ट कर पाना मुश्किल है। इस वजह से कई लोगों से उसने अपनी दोस्ती तोड़ दी। उसने मुझे खुद यह सब बताया। वो किसी का एक लफ्ज भी बर्दाश्त नहीं करती थी। उन्होंने कहा कि रही बात पैसों के लेन-देन की, तो वो उसके पैसे कई लोगों के पास फंसे हुए थे। उसने कई लोगों को फोन कर कहा कि आप मेरे पैसे लौटा दो, मुझे फीस देनी है।
बता दें कि हरियाणा पुलिस ने हिमानी हत्याकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बहादुरगढ़ के गांल खैरपुर के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है। हिमानी हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी सचिन की उम्र 32 साल है। वह दो बच्चों का पिता भी है। मिली जानकारी के मुताबिक उसने लव मैरिज कर रखी है। सचिन के पिता गाड़ी चलाते हैं। इसकी कनौदा गांव में मोबाइल की दुकान है। आरोपी सचिन के दो भाई बहन है।