एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का एडिलेड में आज यानी 6 दिसंबर से आगाज हो चुका है। एडिलेड में खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय पारी का आगाज बेहद खराब रहा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पारी की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट कर दिया। केएल और शुभमन गिल ने कुछ हद तक पारी को संभालने का काम किया लेकिन पार्टनरशिप टूटते ही भारतीय टीम महज 180 रन पर ढेर हो गई।
भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों में 6+ विकेट लेने वाले गेंदबाज
इमरान खान (3 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
मुथैया मुरलीधरन (3 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
अजंता मेंडिस (1 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
मिचेल स्टार्क (1 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
मैच का लेखा – जोखा
टीम इंडिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन (20) और नाथन मैकस्वीनी पारी (38) को आगे बढ़ाएंगे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह एकमात्र विकेट लने वाले गेंदबाज रहे।