नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में आज पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए हैं। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 और डेवोन कॉन्वे ने 87 रन की पारी खेली।
अंत में शिवम दुबे ने 22 और रवींद्र जडेजा ने 20 रन की तेज तर्रार पारियां खेलीं। दिल्ली के लिए खलील अहमद, एनरिच नोर्त्जे और चेतन साकरिया ने एक-एक विकेट लिए। दिल्ली की टीम के लिए 224 रन के लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा।
डेवोन कॉन्वे 87 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। एनरिच नोर्त्जे ने उन्हें अमन हकीम खान के हाथों कैच कराया। ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंद में 79 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाए। शिवम दुबे नौ गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई इस मैच में भी बिना किसी बदलाव के उतरी है। वहीं, दिल्ली की टीम में एक बदलाव किया गया है। ललित यादव यह मैच खेल रहे हैं।
चेन्नई की टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी। वहीं, दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है और चेन्नई का खेल खराब करने की कोशिश में रहेगी। अपने पिछले मैच में यह टीम पंजाब किंग्स को हरा चुकी है। इस मैच में चेन्नई को सावधान रहना होगा।