नई दिल्ली। T20 WC 2022 की टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है। जसप्रीत बुमराह की जगह मो. शमी को T20 WC 2022 की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह दी गई है।
मो. शमी ने साल 2021 में भी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला था, लेकिन इसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला था। मो. शमी को पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया था।
लेकिन अब बुमराह के बाहर होने के बाद वो एक बार फिर से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व आस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आइसीसी के इस अहम टूर्नामेंट में नजर आएंगे। मो. शमी को टीम इंडिया में शामिल करने के पीछे उनका अनुभव भी है। शमी को आस्ट्रेलियाई धरती पर गेंदबाजी करने का काफी अनुभव है।
सिराज और शार्दुल ठाकुर बैकअप खिलाड़ी
मो. शमी को अलावा मो. सिराज और शार्दुल ठाकुर को इस टूर्नामेंट के लिए बैकअप गेंदबाज के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है। मो. सिराज और शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
मो. सिराज इस सीरीज में प्लेयर आफ द सीरीज बने थे तो वहीं शार्दुल ठाकुर एक गेंदबाज होने के साथ-साथ निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह , मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी-
मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।
T20 WC 2022, T20 WC 2022 news, T20 WC 2022 team india,