न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच ओवल के डुनेडिन में खेला गया। इस मैच को कीवी टीम ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरे मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के स्टार गेंदबाद शाहीन अफरीदी की जमकर कुटाई की। शाहीन के एक ही ओवर में टिम सीफर्ट ने शानदार 4 छक्के लगाए थे। इसके अलावा फिन एलन ने भी कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। फिन ने बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेंदों पर 38 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इस मैच को 13.1 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत लिया।
बारिश के चलते ये मैच 15-15 ओवर का खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान सलमान अली आगा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की तरफ से हारिस राउफ ने 3 ओवर में 20 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।