पटना। पटनावासियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बेहद खास तोहफा दिया. सीएम नीतीश की ओर से पटना में मल्टी मॉडल हब और पहले स्मार्ट टनल का उद्घाटन कर दिया गया. इसके शुरू हो जाने से अब पटना जंक्शन के आस-पास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी.
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खास तोहफा पटनावासियों को देने के बाद कहा कि, यह बहुत ही खुशी की बात है. पहले कहां ये सब था, ये तो सब बनवाए थे, यहां से जाने का रास्ता, ई सब एक-एक चीज को हम देख रहे थे. सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि, उन्होंने जल्द ही मल्टी मॉडल हब को तैयार करने का आदेश दिया था, जिसके बाद यह बनकर तैयार हो गया. इस दौरान उन्होंने डीएम डॉ. चंद्रशेखर को आदेश दिया कि, वह मीडियाकर्मियों को इसको अच्छी तरह से दिखाएं कि कितना अच्छे तरीके से बनकर तैयार हुआ है.