मुंबई। मुंबई के महान स्पिनर पद्माकर पद्माकर शिवालकर का निधन हो गया है। पद्माकर शिवालकर 84 साल के थे। उनका उम्र संबंधी समस्याओं के कारण 3 मार्च को मुंबई में निधन हो गया। पद्माकर शिवालकर मुंबई के लिए कई सालों तक घरेलू क्रिकेट खेले और 500 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए।
पद्माकर शिवालकर बाएं हाथ के स्पिनर थे। उन्होंने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और 48 साल की उम्र तक खेलते रहे। शिवालकर ने 1961-62 से 1987-88 के बीच कुल 124 फर्स्ट क्लास मैच खेले और और 19.69 के शानदार गेंदबाजी औसत से 589 विकेट अपनी झोली में किए। इस दौरान उन्होंने 42 बार 5 विकेट और 13 बार 10 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वह कभी भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए।
शिवालकर ने 12 लिस्ट ए मैच भी खेले और 16 विकेट चटकाए। उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI ने साल 2017 में सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से भी नवाजा था।रणजी ट्रॉफी के इतिहास में उनका सबसे शानदार प्रदर्शन 1972-73 के फाइनल में आया। इस मैच में उन्होंने 16 रन देकर 8 विकेट और 18 रन देकर 5 विकेट लेकर मुंबई को तमिलनाडु पर शानदार जीत दिलाई थी।