नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट कोहली को भारत रत्न देने की मांग कर दी है। स्टारस्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रैना ने कहा कि कोहली भारत रत्न के हकदार हैं। सुरेश रैना ने कहा- मुझे लगता है कोहली को भारत रत्न देना चाहिए। उन्हें एक रिटायरमेंट मैच खेलना चाहिए था दिल्ली में। उनका परिवार आता, उनकी बेटी आती जो अब समझ चुकी है खेलों को।
सुरेश रैना ने कहा कि देश के लिए इतना कुछ हासिल करने के बाद अगर किसी को फेयरवेल मैच नहीं मिलता है तो ये अफसोस की बात है। बीसीसीआई को कोहली से बात करनी चाहिए। इसी शो में पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह ने भी विराट कोहली की तारीफ की और कहा कि वो उनके रिटायरमेंट से काफी हैरान हुए। भज्जी ने कहा कि विराट के कारण टीम इंडिया की फिटनेस पूरी तरह से बदल गई।
हरभजन ने कहा- मैं उनके रिटायरमेंट से हैरान हुआ। कोहली अभी भी बहुत फिट हैं और वो 20 साल के युवा खिलाड़ी को हराने का दम रखते हैं। उन्हें टेस्ट से लगाव था तभी 100 से अधिक मैच खेल पाए।