नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं, इसको लेकर कोहली ने बीसीसीआई को भी सूचित कर दिया है। हालांकि बीसीसीआई ने कोहली से अपने टेस्ट रिटायरमेंट पर फिर से विचार करने की बात कही है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई कोहली नहीं मना पा रही है और जल्द ही विराट अपने रिटायरमेंट पर मुहर लगा सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अभी भी उनके मन में बदलाव की उम्मीद है। बोर्ड कोहली के साथ तब से बातचीत कर रहा है, जब से उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई थी। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कोहली अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। दूसरी तरफ विराट से पहले रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया ” कोहली ने दो सप्ताह पहले सेलेक्टर्स को सूचित किया था। वे उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, वह अभी भी अपने रुख पर अड़े हुए हैं। अंतिम फैसला अगले सप्ताह होने वाली चयन बैठक के बाद लिया जाएगा। ” वहीं अब फैंस को विराट के आखिरी फैसले का इंतजार हो रहा है।