नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की टीम में खेलने वाले अक्षर पटेल कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी सूत्रों के अनुसार अक्षर कोराना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। अब उन्हें इससे जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है।
यह मैच मुंबई में 10 अप्रैल को खेला जाएगा। टीम के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से पहले ही मौजूदा सीजन से बाहर हैं।
27 साल के अक्षर पटेल ने आईपीएल करियर में अब तक 97 मैचों में अपनी स्पिन गेंदबाजी से 80 विकेट चटकाए हैं और 913 रन भी बनाए हैं। गौरतलब है कि आईपीएल का नया सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आरसीबी और एमआई के बीच खेला जाएगा।